उत्तर प्रदेशजौनपुर
पंचायत चुनाव में ड्यूटी कटवाने की पैरवी करने वालों के विरुद्ध होगा मुकदमा पंजीकृत
पंचायत चुनाव में ड्यूटी कटवाने की पैरवी करने वालों के विरुद्ध होगा मुकदमा पंजीकृत
जौनपुर मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट रूप से आज पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी कटवाने हेतु दबाव बनाने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। सीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए उन्हीं अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी काटने पर विचार किया जाएगा जिन की जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित मेडिकल टीम अपनी रिपोर्ट देगी कि यह मतदान ड्यूटी करने में अक्षम है या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जो बिस्तर से नहीं उठ पा रहे हैं, इसके अलावा अन्य किसी की भी चुनाव ड्यूटी की पैरवी करने वालों के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी